ढाई महीने बाद दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हुआ कुल्लू मनाली हाइवे

ढाई महीने बाद दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हुआ कुल्लू मनाली हाइवे

त्रासदी के बाद मनाली में छाई मायूसी अब दूर होने लगी है। मंदी की मार झेल रहे पर्यटन कारोबारियों को भी अब राहत मिलने लगी है। पर्यटकों की दस्तक से मनाली सहित आसपास के पर्यटन स्थलों में छाई वीरानगी भी अब दूर होने लगी है। जुलाई 10 को ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुआ नेशनल हाइवे कुल्लू मनाली ढाई महीने बाद दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हो गया है।मनाली से कुल्लू के बीच 12 स्थानों में लगभग 3200 मीटर सड़क का नामोनिशान मिट गया था। शुरू के दिनों में एनएचएआई के सुस्त रवैये के चलते काम में देरी हुई।

एनएचएआई के हालात को देखते हुए ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं होटलियर्स बुद्धि प्रकाश की अगुवाई में लोग श्रमदान करने उतरे। इन श्रमदानियों के सहयोग से वोल्वो स्टैंड के पास दो सौ मीटर का भाग जल्द बनकर तैयार हुआ

 


Sep 24 2023 11:05AM

ताज़ा खबरे

राजनीति