नंगल में टेस्टिंग के लिए खोला फ्लाईओवर, जाम से राहत दिलवाने के लिए अजौली मोड़ पर ट्रायल

नंगल में टेस्टिंग के लिए खोला फ्लाईओवर, जाम से राहत दिलवाने के लिए अजौली मोड़ पर ट्रायल

नंगल को जाम मुक्त करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए यहां अजौली मोड़ पर फलाइओवर को टेस्टिंग हेतु खोल दिया है। राजीव गांधी चौक पर बनाए जा रहे फ्लाइओवर को 20 सितंबर को आम जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। बे-मौसमी बरसात के कारण उक्त फ्लाईओवर के खुलने के समय में अभी भी कुछ देरी होती दिख रही है। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कुछ दिन पूर्व फ्लाइओवर का दौरा करके कहा था कि 20 सितंबर को उक्त फ्लाइओवर खोल दिया जाएगा, लेकिन बेमौसमी बरसात के कारण काम पूरा करने में दिक्कत आ रही है। फ्लाइओवर का एनएफएल साइड की तरफ 30 मीटर लंबा सडक़ का हिस्सा बनने में मौसम रुकावट पैदा कर रहा है। दूसरी तरफ फ्लाइओवर के हिस्सों में रबर डालने तथा फ्लाइओवर की साइड की दीवारों में पेंट करने के कार्य को किया जा रहा है।

फ्लाइओवर निर्माण कंपनी एसपी सिंगला के द्वारा फ्लाइओवर के निर्माण को वर्ष 2018 में शुरू किया था तथा उस वक्त कंपनी के अधिकारियों के द्वारा यह दावा किया गया था कि दिन में 22 घंटे काम करके उक्त फ्लाइओवर के कार्य को लगभग डेढ़ वर्ष में पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन प्रोजेक्ट को शुरू हुए लगभग पांच साल से अधिक समय हो गया है। पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर का कार्य अंतिम चरण में ही है तथा इसकी एक साइड को चलाने का प्लान बनाया गया है। कुछ अतिरिक्त सूचना बोर्ड लगाए जाने बाकी है। -एचडीएम


Sep 21 2023 1:53PM

ताज़ा खबरे

राजनीति