हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने प्रदेश में मानसून में हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा मानते हुए विपक्ष की मौजदूगी में केंद्र से 12 हजार करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कर दिया। अब इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तीन दिनों से प्रदेश में आई आपदा पर नियम 102 के तहत चर्चा का उत्तर देते हुए इसे राष्ट्रीय आपदा मानते हुए विशेष राहत पैकेज घोषित करने का प्रस्ताव रखा।