शिक्षामंत्री कंवर पाल पहुंचे पानीपत:शहीद मेजर के परिजनों से मिले; कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद बबैल में शिलान्यास

शिक्षामंत्री कंवर पाल पहुंचे पानीपत:शहीद मेजर के परिजनों से मिले; कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद बबैल में शिलान्यास

हरियाणा के शिक्षा,वन, पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल सोमवार को पानीपत पहुंचे। सबसे पहले वे TDI स्थित शहीद मेजर आशीष के निवास पर पहुंचे। यहां शोक संतप्त परिवार से मिले। परिवार के सदस्यों के बीच बैठकर इस दु:ख की घड़ी में उनका ढांढस बढ़ाया। सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही मेजर की शहादत पर गर्व भी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश अमर शहीद आशीष का सदैव ऋणी रहेगा।

 

इसके बाद वे स्थानीय लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे। जहां 18 शिकायतों को सुन रहे हैं। इन शिकायतों में 3 शिकायतें पुरानी व 15 शिकायतें नई है। बैठक के बाद दोपहर 3 बजे नूरवाला और 4:30 बजे बबैल गांव जाएंगे। जहां नई लैब, स्कूल की चारदीवारी और कमरों का शिलान्यास करेंगे। शाम बाद मंत्री पानीपत से वापस रवाना हो होंगे।


Sep 18 2023 4:52PM

ताज़ा खबरे

राजनीति